रूदौली से सपा के प्रत्याशी पूर्व मंत्री आंनदसेन यादव ने शुक्रवार को तराई के दर्जनों गांवों का भ्रमण कर डोर टू डोर मतदाताओं से मुलाकात किया।
अपने दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ उन्होंने भेलसर से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की। आनन्द सेन नैपुरा, मंहगू का पुरवां, सल्लाहपुर, उधरौरा, कैथी, सस्ता, बरई, अख्तियारपुर, मानपुर, बिचारा, हलीमनगर, रहीमगंज, पहुंचे तो तराई के मतदाताओं ने गर्मजोशी से आनन्द सेन का जोरदार स्वागत किया।
श्री यादव ने कई गांवों में मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार मे किसान अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। मंत्री का बेटा किसानों पर गाड़ी चढ़ा रहा है। 50 रूपये किलो मिलने वाला सरसों का तेल आज 200 रूपये में मिल रहा है। किसान रात रात भर जाकर अपने खेतों की रखवाली कर रहा है, फिर भी उसके खेत सुरक्षित नहीं है।
खाद में चोरी की जा रही है 50 किलो की बोरी अब 45 किलो की ही रहती है। सपा सरकार में कन्या विद्याधन मिलता था, जो योगी सरकार ने बंद कर दिया। महंगाई और नोटबंदी से आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। मतदाता डोर टू डोर संपर्क कार्यक्रम के तहत आज तराई क्षेत्र के दर्जनों लोगों के साथ हलीम नगर के प्रधान एजाज अहमद ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा छोड़ सपा की सदस्यता ग्रहण की। भ्रमण के दौरान आनन्दसेन यादव के साथ जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव, चेयरमैन जब्बारअली, मोहम्मद आरिफ, सरफराज नसरुल्ला, मोहम्मद रईस सहित हजारों की संख्या सपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।