उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) जिले में आसीवन थाना क्षेत्र में बीते 2 दिन पहले बैंक से पैसे निकाल कर घर की ओर जा रहे बाइक सवार को एक कार ने टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. हालांकि, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को हटवा कर उन्नाव मोर्चरी भिजवा दिया था. फिलहाल, इस बात पर गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मार्ग जाम किया. इस दौरान पुलिस ने हटवाने का प्रयास किया तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर पुलिस को दौड़ा लिया. इसके और उनके वाहनों और उन पर ईंट पत्थरों से वार किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, उन्नाव जिले कि औरास थाना क्षेत्र के रहने वाले नवादा गांव के रहने वाली मन्नू आसीवन थाना क्षेत्र के हैदराबाद कस्बा के पास एक बैंक से बीते गुरुवार को पैसे निकालकर घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी. इसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक तरीके से मौत हो गई थी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को उन्नाव जिले के सिविल हॉस्पिटल पोस्टमार्टम हो भिजवा दिया था देर से पहुंचे परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने जबरन शव भेज दिया है. इस दौरान गुस्साए परिजनों ने मार्ग पर जाम लगा दिया.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
बता दें इस पर पुलिस ने खुलवाने का प्रयास किया तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लाठी डंडा लेकर पुलिस टीम पर ही दौड़ पड़े और उनके सरकारी वाहनों पर जमकर ईंट पत्थर चलाए हैं. इस दौरान जिसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल भी हुए हैं. हालांकि आज भी 2 दिन बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर पुलिस टीम पर हमले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
पुलिस कर रही मामले की जांच-पड़ताल
वहीं, इस मामले में फिलहाल थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों के पत्थर चलाने से कई पुलिसकर्मियों को चोट आई है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से केस दर्ज कर लिया है, इसके साथ ही आगे की जांच पड़ताल कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है.