Breaking News

शख्स ने ऐप के सहारे लिया था मामूली कर्ज, कंपनी ने डरा धमाकर ठगे हजारों रुपये

बिहार (Bihar) के रहने वाले एक शख्स अतुल कर्ण ने लोन ऐप (Loan App)के जरिए आठ हजार रुपये का उधार लिया, जिसके बाद उसे डरा-धमकाकर लगभग 60-70 हजार रुपये की ठगी कर ली गई. दरअसल, शख्स को बताया गया था कि उसे महीने भर के अंदर 9 हजार रुपये वापस करने होंगे. लेकिन कुछ दिनों के बाद ही शख्स (अतुल) के पास ऐप वालों की तरफ से धमकियों भरे कॉल (Fake Calls) आने लगे.

शुरुआत में कॉल करने वाले व्यक्ति ने हफ्तेभर के अंदर 13 हजार रुपये वापस करने के लिए कहा. हालांकि, उस दौरान तक जब अतुल ने ऐप पर चेक किया तो उसे कर्ज के बारे में कोई जानकारी नहीं दिखाई दी. इसके बाद उसे वॉट्सेएप पर भी धमकियां मिलने लगीं. पैसों की उगाही के लिए कर्ज लेने वाले शख्स को लोन ऐप कंपनी की तरफ से उसकी मोबाइल फोन में मौजूद कई फोटोज, अहम डॉक्यूमेंट्स, कॉन्टैक्ट लिस्ट आदि की डिटेल्स वॉट्सऐप पर भेज दी गईं.

 

साइबर सेल को दी जानकारी
अपनी पर्सनल फोटोज और अन्य जानकारियां देखकर युवक भयभीत हो गया. इसके बाद उसको धमकी दी गई कि अगर पैसे एक हफ्ते के अंदर वापस नहीं किए गए तो उसकी सारी फोटोज लीक कर दी जाएंगी. इसके बाद, शख्स (अतुल) ने फौरन पूरे मामले की जानकारी साइबर सेल वालों को दी. हालांकि, जब साइबर सेल ने एक्शन लिया तो कुछ दिनों तक फोन कॉल आने बंद हो गए, लेकिन फिर से कुछ दिनों के बाद धमकी भरे फोन शख्स को मिलने लगे. लोन ऐप वाली कंपनी की ओर से युवक को डरा-धमकाकर 60-70 हजार रुपये ठग लिए गए.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश में इस समय साइबर फ्रॉड के कई सारे मामले देखने को मिले हैं, जहां कई लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं. दरअसल ऐसे कई सारे ऐप्स हैं, जिनके जरिए फ्रॉड्सटर ऑनलाइन लोगों से ठगी कर रहे हैं. मिली रिपोर्ट के अनुसार, देश में इस समय 600 से ज्यादा लोन (Loan) देने वाले फर्जी ऐप्स चल रहे हैं और ये ऐप्स पर भी उपलब्ध हैं. अगर आपने भी इन ऐप्स को डाउनलोड कर रखा है, तो तुरंत डिलीट कर दें, वरना आपका काफी नुकसान हो सकता है.

बस आधार कार्ड के जरिए हो सकते हैं क्राइम का शिकार
कई मामले ऐसे भी आए हैं जिसमें कुछ डायरेक्ट सेल्स एजेंट ने बड़े बैंकों के साथ धोखाधड़ी की है. इन एजेंटों ने बिना किसी कागजात के गाड़ियों के लोन बांट दिए.इस तरह के ऐप आपको बिना किसी कागजी कार्रवाई के 5 से 7 मिनट में सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड के बेस पर लोन देने का ऑफर देते हैं. ये खराब सिबिल स्कोर वालों को भी इंस्टा लोन देने का झांसा देते हैं.