घाना (Ghana) में एक भीषण विस्फोट का मामला सामने आया, जिसमे 17 लोगों की मौत हो गई है, साथ ही 59 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक यह मामला घाना में गुरुवार को एक मोटरसाइकिल (Motorcycle) और विस्फोटक ले जा रहे एक ट्रक के टकराने के बाद भीषण धमाका हुआ। विस्फोट की वजह से पश्चिमी घाना (Western Ghana) के एक छोटे से शहर अपियेट (Apiate) को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। विस्फोट की वजह से कई इमारतें ढह गई है जिसमें कई लोग और जानवर मलबे में फंस गए।
पुलिस ने बताया कि ज्यातादर पीड़ितों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पतालों और क्लीनिकों (Hospitals and Clinics) में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक बयान दिया उसमे कहा कि इमरजेंसी सेवा के कर्मचारियों को एक्टिव कर दिया गया है। लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए घाना राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा, एनएडीएमओ (NADMO) और एम्बुलेंस सेवा (Ambulance Service) सहित स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं। अपियेट (apiate) में करीब 10 हजार की आबादी है। यहां ज्यादातर लोग किसान (Farmer) और खनिक हैं। लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि वो अपनी सुरक्षा के लिए आसपास के शहरों में चले जाएं।
ट्रक में लदे विस्फोटकों को चिरानो गोल्ड माइन्स (Chirano Gold Mines) द्वारा संचालित एक नजदीकी खदान में पहुंचाया जा रहा था। अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। घाना में हाल के वर्षों में गैस विस्फोटों में कई लोगों की जान चली गई थी। साल 2015 में राजधानी अकरा में 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। ये विस्फोट तब हुआ था जब सैकड़ों लोग भारी बारिश की वजह से गैस स्टेशन के पास ठहरे थे। इसी महीने में देश के अशांत क्षेत्र (disturbed area) में आग लगने की घटना में भी कई लोगों की जान चली गई थी।