नए वर्ष 2022 (new year 2022) में इस साल 94 दिन शहनाइयां बजेंगी। इस दौरान 94 शुभ मुहूर्त (auspicious time) हैं। शुभ मुहूर्त में शादी, विवाह सहित सभी शुभ कार्य किए जा सकते हैं। बरसात के महीनों जुलाई और अगस्त दो ऐसे माह हैं, जिनमें सबसे अधिक शादी के मुहूर्त (wedding dates) हैं। इनमें सबसे अधिक शादियां होंगी। दोनों महीनों में 17-17 दिनों तक शहनाइयां बजेंगी (clarinets will ring) और शुभ कार्य भी होंगे।
वर्ष में तीन ऐसे माह हैं, जिनमें एक भी शुभ मुहूर्त नहीं है। त्योहारी महीनों मार्च, अक्तूबर और नवंबर में एक भी शुभ मुहूर्त नहीं है। हालांकि, ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार कुछ उपाय करने पर मुहूर्त निकाले भी जा सकते हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज शर्मा ने कहा कि साल में 94 शुभ मुहूर्त हैं, जिनमें शुभ कार्य हो सकते हैं।
सभी माह के शुभ मुहूर्त
जनवरी : 22, 23, 24 और 25
फरवरी : 5, 6, 7, 8, 9, 10, 18, 19,20
मार्च : इस माह कोई मुहूर्त नहीं
अप्रैल : 15, 16, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 27
मई : 2, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 16, 17, 18, 20, 21, 26, 27, 31
जून : 1, 6, 8, 10, 11,13, 20, 21, 23
जुलाई : 3, 4 ,5 ,6 7,8,9, 14, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 25, 30, 31
अगस्त : 1, 2, 3, 5, 9, 11, 14, 15, 19, 20,21,28
सितंबर : 1, 4, 5, 6, 7, 8, 26, 27
अक्तूबर : कोई मुहूर्त नहीं
नवंबर : कोई मुहूर्त नहीं
दिसंबर : 2, 4, 7, 8, 9 और 14