Breaking News

बिल्ली के काटने पर मेरठ में हुई खूनी झड़प, मारपीट और पथराव में 2 महिलाओं समेत 8 घायल

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में पालतू बिल्ली के काटने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया (Cat Attack). बवाल इतना बढ़ा की मारपीट में दो महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए. मामले में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में तहरीर दी गई है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं. घटना के कुछ वीडियो जुटा कर मामले की जांच की जा रही है.

घटना मेरठ में लिसाड़ी गेट के शालीमार गार्डन (Shalimar Garden) की है. यहां गली-5 में रफीक नाम का शख्स रहता है. जिसने अपने घर में 8-10 बिल्लियां पाली हुई हैं. इन्हीं में से एक बिल्ली ने कुछ दिन पहले पड़ोस में रहने वाले शहजाद की बेटी आयशा पर हमला कर दिया था. तब भी रफीक से इसके शिकायच की गई थी. इसके बाद रविवार को आयशा और उसकी मां छत पर बैठी थी, तभी बिल्ली ने उसके पैर पर पंजा मार दिया.

मां-बेटी घर पर शिकायत करने पहुंची तो हुई कहासुनी

इसकी शिकायत करने मां आरोपी के घर पहुंची. जहां दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. बाद में विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया. बताया गया कि दोनों मां-बेटी पड़ोसी साबिर के मकान में जा घुसीं. इस पर आरोपी दोनों को खींचकर बाहर सड़क पर घसीट लाए. इसके बाद मोहल्ले के लोग मां-बेटी की मदद को आ गए. मोहल्ले वालों ने आरोपी रफीक के बेटों को जमकर पीटा.

मारपीट में घायल हुए दोनों पक्षों के 8 लोग

इस बवाल में दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हो गए. सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं बवाल के बाद दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर आरोप लगाकर पुलिस में तहरीर दी है. सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया (CO Arvind Chaurasiya) ने बताया कि वारदात की सूचना मिली है. पुलिस को जांच के लिए निर्देश दिया गया है. इस मामले में कुछ लोगों के पास वीडियो भी बताई जा रही है, जिसे पुलिस जुटाने का प्रयास कर रही है. कार्रवाई कराई जाएगी.