Breaking News

अमेरिका में बवंडर का कहर, 50 लोगों की मौत, तेज रफ्तार हवाओं से घरों की छतें उड़ीं

अमेरिका (America) के केंटकी राज्य (Kentucky State) में आए एक बवंडर (Tornado) के बाद कम से कम 50 लोगों के मारे जाने की संभावना है. राज्य के गवर्नर एंडी बेशियर (Andy Beshear) ने इसकी जानकारी दी है. बेशियर ने कहा, हम जानते हैं कि बवंडर की वजह से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि अधिकांश नुकसान ग्रेव्स काउंटी (Graves County) में हुआ है, जिसमें मेफील्ड शहर (Mayfield City) भी शामिल है. इसने मेफील्ड में उतनी ही तबाही मचाई है, जितना किसी भी शहर में आमतौर पर बवंडर आने पर होता है.

बवंडर शुक्रवार की रात में अमेरिका के मध्य इलाके में आया. राज्यपाल ने कहा कि पानी से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रेलर मेफील्ड की ओर जा रहे हैं, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों को पीने का पानी मिल सके. बेशियर ने नेशनल गार्ड को तैनात करते हुए रातोंरात आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी थी. बेशियर ने कहा कि हमारे पास मेफील्ड में एक कारखाना है, जिसकी छत ढह गई है. ये एक बड़ी घटना है. बवंडर की वजह से प्रभावित इमारतों में ग्रेव्स काउंटी कोर्टहाउस और आसपास की जेल शामिल हैं. अमेरिकी जनगणना के अनुसार, मेफील्ड लगभग 10,000 लोगों का शहर है.