Breaking News

कॉल रिसीव करते ही दिखी कपड़े हटाती लड़की, अगले मैसेज में मिला ब्‍लैकमेलिंग का वीडियो

फर्जी अश्लील विडियो बनाकर लोगों से रुपये वसूलने वाले गिरोह ने एक और व्यक्ति को अपना शिकार बना लिया। पीड़ित ने तालकटोरा थाने में एफआईआर करा दी है।

राजाजीपुरम सी-ब्लॉक में रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति ने एफआईआर लिखायी कि रविवार को उनके मोबाइल पर एक विडियो कॉल आयी। यह कॉल रिसीव करने पर एक युवती दिखी। वह अचानक अपने शरीर से कपड़े हटाने लगी। फिर कॉल कट गई। कुछ देर बाद ही उन पर एक अश्लील विडियो आया जिसमें वह दिख रहे थे।

इससे वह सकते में आ गये। कुछ देर बाद उसी नम्बर से फिर फोन आया और एक युवती ने अपना नाम पिंकी शर्मा बताया। उसने कहा कि इस विडियो को वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांगे। इसके बाद ही उसके पीछे खड़े व्यक्ति ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर जेल भेजने की धमकी दी।

पुलिसवाला बनकर महिला के जेवर हड़पे

उधर, गुडंबा इलाके में खुद को पुलिसकर्मी बता जालसाजों ने आदिलनगर के अर्जुन कालोनी निवासीऊषा को गहने पहन कर निकलने पर लूट और हत्या का डर दिखाकर महिला के जेवर हड़प लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दो बहनों ने बीमारी के नाम पर 10 लाख रुपये हड़पे

वहीं एक अन्‍य मामले में हजरतगंज के एक युवक ने दो बहनों के खिलाफ बीमारी और आर्थिक मदद के नाम पर 10 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। कृष्णानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। हजरतगंज स्थित विक्रमादित्य मार्ग निवासी फ्रेंक एंथोनी डेविड ने बताया कि कृष्णानगर के मानकनगर निवासी आरती जोसेफ पहले से परिचित थी। परेशानी बताकर उसने रुपये उधार मांगे। इसके बाद आरती की बहन सुषमा ने फोन कर आरती की तबियत खराब होने की बात कहकर कई बार रुपये लिए। हर बार वह सारा पैसा वापस करने की बात भी कहती रही। अब वे दोनों टालमटोल कर रही हैं।