Breaking News

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली बोले- कप्तानी में विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार, लेकिन रोहित शर्मा भी कम नहीं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस समय फैन्स के निशाने पर है। 8 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम की घोषणा के साथ ही बीसीसीआई ने घोषणा कर दी कि टी20 के साथ वनडे की कप्तानी भी रोहित शर्मा को सौंपी जाएगी। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बीसीसीआई के इस फैसले को लेकर फैन्स का गुस्सा फूटा है। बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक दिन बाद इस फैसले के पीछे की वजह बताई। उन्होंने इसके साथ ही रोहित और विराट कोहली की कप्तानी को लेकर भी बात की।

 

रोहित वनडे कप्तान के तौर पर कैसा करेंगे? गांगुली ने कहा कि वह कोई भविष्यवाणी नहीं करेंगे लेकिन उन्हें नए कप्तान की काबिलियत पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, ‘भविष्यवाणी करना बहुत मुश्किल है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह अच्छा काम करें।’ लेकिन क्या इस बात को ध्यान में रखा गया था कि कोहली का 95 मैचों में वनडे कप्तान के तौर पर जीत का रिकॉर्ड 70 फीसदी से ज्यादा का है तो उन्होंने कहा, ‘हां, हमने इस पर विचार किया था लेकिन अगर आप रोहित के रिकॉर्ड को देखो, उन्होंने जितने भी वनडे में भारत की कप्तानी की हो तो वह बहुत अच्छे रहे हैं। लेकिन बात यही है कि सफेद गेंद की टीमों के दो कप्तान नहीं हो सकते थे।’

कोहली की कप्तानी में टीम के कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतने का सवाल भी पूछा गया कि लेकिन बोर्ड अध्यक्ष ने इस पर हुई चर्चा के बारे में बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘किन चीजों पर चर्चा हुई और चयनकर्ताओं ने क्या कहा, मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं बता सकता लेकिन रोहित को सफेद गेंद का कप्तान बनाने का मुख्य कारण यही है और विराट ने इसे स्वीकार कर लिया है।’ बीसीसीआई की ओर से अध्यक्ष और मुख्य चयनकर्ता ने कोहली से इस पर बात की और उन्हें बीसीसीआई के फैसले से अवगत कराया। उन्होंने कहा, ‘हां, मैंने खुद विराट से बात की और मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने भी इस मुद्दे पर उनसे बात की थी।’