Breaking News

Google Pay अब हिंग्लिश भाषा में करेगा काम, आपकी आवाज से सीधे अकाउंट में ट्रांसफर होंगे पैसे

डिजिटल पेमेंट को और आसान बनाने के लिए गूगल पे ने एक और शानदार फीचर को जोड़ा है. अब Google Pay ऐप हिंग्लिंश भाषा में काम करेगा. यूजर हिंग्लिश (हिंदी और इंग्लिश मिलाकर) में भी इस ऐप को कंट्रोल और कमांड कर सकता है. हिंग्लिश लैंग्वेज भी अगले साल से काम करने लगेगा. इसके अलावा गूगल की तैयारी Pay-via-Voice फीचर को लॉन्च करने की भी है. इस फीचर की मदद से आप बोलकर अकाउंट से किसी तरह का लेन-देन कर सकते हैं. यह सुविधा सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी.

इस फीचर को लेकर गूगल की तरफ से कहा गया कि पैसा हमारी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा है. ऐसे में यह जरूरी है कि पैसे से जुड़ा ट्रांजैक्शन उतना ही आसान हो, जितना आसान दो लोगों के बीच आपसी बातचीत है. इसी को ध्यान में रखते हुए हिंग्लिश को इंट्रोड्यूस किया गया है. इसी सिलसिले में कंपनी स्पीच-टू-टेक्स्ट फीचर को भी लॉन्च करने की तैयारी में है. इस फीचर की मदद से यूजर बोलकर एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकता है.

बोलकर अकाउंट नंबर टाइप किए जा सकते हैं

एक यूजर को जब किसी अन्य यूजर का अकाउंट नंबर टाइप करना होता है तो स्पीच-टू-टेक्स्ट फीचर की मदद से इस काम को बोलकर भी किया जा सकता है. अकाउंट नंबर बोलकर टाइप करने के बाद यूजर उस अकाउंट नंबर को कंफर्म करेगा. यूजर से कंफर्मेशन मिलने के बाद ही किसी तरह का ट्रांजैक्शन प्रोसेस होगा.

Bill Split फीचर को जोड़ा है

हाल ही में कंपनी ने गूगल पे ऐप पर Bill Split फीचर को लॉन्च किया है. यह फीचर अगले साल से काम करने लगेगा. वर्तमान में गूगल पे ऐप की मदद से सालाना आधार पर 400 बिलियन डॉलर का ट्रांजैक्शन होता है.

दुकानदारों के लिए MyShop को लॉन्च करने की तैयारी

इसके अलावा गूगल ने छोटे दुकानदारों की मदद के लिए MyShop को लॉन्च करने की योजना बनाई है. इस फीचर की मदद से एक मर्चेंट गूगल प्लैटफॉर्म पर अपना प्रमोशन आसानी से कर सकता है. वर्तमान में करीब 10 मिलियन यानी 1 करोड़ मर्चेंट Google Pay for Business का इस्तेमाल करते हैं. बहुत तेजी से बिजनेस गूगल पे यूजर्स की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में माय शॉप की मदद से उनकी पहुंच डिजिटल वर्ल्ड में होगी और उन्हें काफी फायदा पहुंचेगा. आने वाले कुछ महीनों में गूगल पे ऐप पर इन फीचर्स की शुरुआत हो जाएगी.

डिजिटल इंडिया के लिए गूगल खर्च करेगी 10 बिलियन डॉलर

गूगल ने डिजिटल इंडिया प्रोग्राम पर 10 बिलियन डॉलर खर्च करने का फैसला किया है. अब गूगल पे ऐप की मदद से कोरोना वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी हासिल की जा सकती है. साथ में आप अपने लिए वैक्सीन की स्लॉट बुकिंग भी कर सकते हैं. भारतमें अपने विस्तार के लिए गूगल ने रिलायंस जियो से हाथ मिलाया है. दोनों कंपनी ने मिलकर सस्ता स्मार्टपोन JioPhone Next को लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की मदद से कंपनी उन लोगों को पहुंचना चाहती है जो वर्तमान में स्मार्टफोन से दूर हैं. इस स्मार्टफोन में प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. इस ऑपरेटिंग सिस्टम को गूगल ने जियो के साथ मिलकर डेवलप किया है.