प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Mofi) ने अपनी ब्रिटेन यात्रा की शुरुआत की है. वह G20 शिखर सम्मेलन के मौके पर रोम की अपनी तीन दिवसीय यात्रा खत्म करने के बाद रविवार को ग्लासगो पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ब्रिटेन के ग्लासगो (Glasgow) में अगले दो दिन रहेंगे. प्रधानमंत्री ग्लासगो में आयोजित विश्व जलवायु सम्मेलन, जिसे COP26 भी कहा जाता है, के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और COP26 को संबोधित करते हुए जलवायु परिवर्तन पर भारत का पक्ष रखेंगे.
इस दौरान पीएम मोदी ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करने वाले हैं. यूके के प्रधानमंत्री के इस साल की शुरुआत में दो बार कोविड -19 महामारी के कारण अपनी भारत यात्रा रद्द करने के बाद मोदी और जॉनसन के बीच यह पहली निजी बैठक होगी. पीएम मोदी ने ग्लासगो की विजिट के लिए ट्वीट करते हुए लिखा ग्लासगो में लैंड किया है, जहां COP26 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लूंगा. मैं जलवायु परिवर्तन को कम करने और इस संबंध में भारत के प्रयासों को स्पष्ट करने के लिए अन्य विश्व नेताओं के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. ग्लासगो में अपने होटल पहुंचने पर, प्रधानमंत्री का स्वागत भारतीय प्रवासी प्रतिनिधियों के एक बड़े समूह ने किया, जिन्होंने “भारत माता की जय” के नारे लगाए.
ग्लासगो पहुंचे भारतीय समुदाय के लोग
ग्लासगो पहुंचने पर प्रधानमंत्री सबसे पहले अपने होटल Mar Hall में ही भारतीय समुदाय के लोगों से मिले. ब्रिटेन के अलग-अलग हिस्से में रहने वाले भारतीय समुदाय के काफी लोग प्रधानमंत्री से मिलने ग्लासगो पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री भारतीयों से मिलने के बाद COP26 के वर्ल्ड लीडर्स समिट ( world leaders summit) में हिस्सा लेने के लिए स्कोटिस इवेंट कैम्पस (SEC) जाएंगे. वहां ओपनिंग सेरेमनी में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे.
बोरिस जॉनसन से द्विपक्षीय मुलाकात
इसके बाद उनकी ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से द्विपक्षीय मुलाकात करीब 15 मिनट तक होगी. फिर प्रधानमंत्री COP26 के Action and Solidarity – The critical decade में भारत का संक्षिप्त पक्ष रखेंगे और संबोधन के तुरंत बाद वही दूसरे हॉल में जारी एक और कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यहां प्रधानमंत्री का तीन मिनट का एक स्टेटमेंट होगा. इसके बाद प्रधानमंत्री वापस होटल आ जाएंगे. प्रधानमंत्री इसके बाद केलविंग्रोव आर्ट गैलरी और संग्रहालय जाएंगे और COP26 में शामिल सभी नेताओं के आयोजित VVIP रिसेप्शन में मौजूद रहेंगे.
ब्रिटेन दौरे के दूसरे दिन का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ब्रिटिश दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत जलवायु सम्मेलन में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लॉचिंग के साथ करेंगे. पीएम मोदी की अपील पर कई देश मिलकर One Sun, One Earth, One Grid की महत्वाकांक्षी परियोजना की घोषणा करेंगे. इसका प्रस्ताव भारत, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश करेंगे, जबकि अमेरिका और दूसरे देश इसका समर्थन करेंगे.
दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों से भी होगी मुलाकात
इसके बाद प्रधानमंत्री का कई दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों (स्विट्जरलैंड, फिनलैंड, इजरायल, नेपाल, मालावी, यूक्रेन, अर्जेंटीना के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय मुलाकातें होनी हैं. प्रधानमंत्री बिल गेट्स के साथ भी मीटिंग करेंगे. फिर पीएम मोदी थोड़ी देर के लिए वापस अपने होटल आ जाएंगे. प्रधानमंत्री COP26 में वैश्विक नेताओं के लिए आयोजित सत्र में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही उनका ग्लासगो दौरे के सभी कार्यक्रम समाप्त होने पर प्रधानमंत्री मोदी स्वदेश रवाना हो जाएंगे. यूरोप के इस दौरे को पूरा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन नवंबर को सुबह आठ बजे दिल्ली पहुंच जाएंगे.