प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज उत्तराखंड पहुंचेंगे और राज्य की अपनी यात्रा के दौरान पीएम केयर फंड के तहत बनाए गए 35 ऑक्सीजन प्लांट्स को देश को समर्पित करेंगे. पीएमओ (PMO) के जारी किए गए बयान के मुताबिक ये कार्यक्रम सुबह 11 बजे AIIMS, ऋषिकेष में शुरू होगा. पीएम मोदी ने अपनी यात्रा से पहले एक ट्वीट में कहा था कि मैं कल देवभूमि उत्तराखंड में रहूंगा. भिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 35 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किए जाएंगे. ये लोगों के लिए बनाया गया बेहतरीन हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर है.
इन ऑक्सीजन प्लांट्स का उद्घाटन का मतलब ये है कि देश के हर जिले में एक चालू पीएसए ऑक्सीजन प्लांट होगा. अब तक पीएम केयर फंड के तहत ऐसे 1224 सुविधाओं को देशभर में चालू किया गया है. इनमें से 1100 से ज्यादा संयंत्रों को चालू कर दिया गया है, जो हर रोज 1750 मीट्रिक टन से ज्यादा ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं.
ये है इन प्लांट्स को चालू करने का मकसद
बयान के मुताबिक पीएम केयर्स फंड के तहत इन पीएसए ऑक्सीजन प्लांट को चालू किए जाने के पीछे अहम वजह पहाड़ी इलाकों में मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता को सुनिश्चित करना है. करीब 7 हजार से ज्यादा कर्मचारी इन ऑक्सीजन प्लांट्स का रखरखाव और देखभाल करेंगे.
सीएम पुष्कर धामी भी रहेंगे मौजूद
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मनसुख, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे. आज पीएम मोदी एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से सीधे दिल्ली से एम्स ऋषिकेश के हैलीपेड पर लैंड करेंगे. इससे पहले ये भी कहा जा रहा था कि पीएम मोदी दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट आ सकते हैं और वहां से ऋषिकेष के प्रस्थान कर सकते हैं. पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे के लिए सुरक्षा के इंतजाम को चाक-चौबंद कर दिया गया है. सूत्रों बताते हैं कि वीवीआईपी मूवमेंट के चलते पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है.