Breaking News

जल्द ही आने वाली है राधा अष्टमी, अपनी प्रियतमा से इतने छोटे थे श्री कृष्णा

कुछ दिन पहले भाद्रपद माह के कृष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी को भगवान कृष्‍ण का जन्‍मोत्‍सव काफी धूमधाम से मनाया गया है। इससे 15 दिन बाद भाद्रपद महीने के ही शुक्‍ल पक्ष की अष्‍टमी को राधा जी ने जन्‍म लिया था जिसे राधा अष्‍टमी (Radha Ashtami) कहा जाता है। इस वर्ष 14 सितंबर, मंगलवार के दिन राधा अष्‍टमी मनाई जाएगी।

राधा और कृष्‍ण के प्रेम और उनकी लीलाएं तो काफी फेमस हैं और साथ ही कई ऐसे रहस्‍य भी हैं, जो आज भी सुलझ नहीं पाई हैं। चाहे वह आज भी वृंदावन में प्रतिदिन कृष्‍ण का राधा के साथ रास करने आने की घटना हो या जगन्‍नाथ में धड़कता उनका दिल हो। ऐसा ही एक रहस्‍य राधा-कृष्‍ण (Radha-Krishna) की उम्र के अंतर को लेकर भी है।

Sri Radha Ashtami 2021 | Radhashtami Festival - HinduPadकृष्‍ण से बड़ी थीं राधा

माना जाता है कि राधा अपने प्रियतम श्रीकृष्‍ण से उम्र में बड़ी थीं। धर्म-पुराणों में तो उनके विवाहित होने की बात भी कही गई है। पद्म पुराण के मुताबिक राधा का जन्‍म बरसाने में वृषभानु नाम के वैष्य गोप और उनकी पत्‍नी कीर्ति के घर हुआ था। पुराणों की मानें तो जब भगवान श्रीकृष्‍ण का जन्‍म हुआ था, तो उसके उत्‍सव में शामिल होने के लिए राधा अपने माता-पिता के साथ नंदगांव स्थित उनके घर गईं थीं। उस वक्त राधा जी 11 महीने की थीं।

Radha Ashtami 2020: कल देशभर में मनाई जाएगी राधा अष्टमी, जानिए क्या है इस  दिन का महत्व और पूजा विधि - धर्म न्यूज़इतने साल बड़ी थीं राधा!

कुछ पुराणों में राधारानी को 5 साल बड़ा बताया गया है। श्रीमद्भागवत और विष्णुपुराण के मुताबिक जब कंस के अत्याचार से बचने के लिए नंदजी कुटुम्बियों और सजातियों के साथ नंदगांव से जाकर वृंदावन (Vrindavan) में बस गए थे, तो यहीं श्रीकृष्‍ण और राधा की अधिक लीलाएं हुईं थीं। यहां से बरसाना (Barsana) बेहद पास था और वहीं राधा रहती हैं। 7 साल के कृष्‍ण और 12 साल की राधा अपनी गोपियों के साथ मिलकर रास करते थे। कुल मिलाकार राधा-कृष्‍ण की उम्र में अंतर को लेकर अलग-अलग पुराणों में अलग-अलग उल्‍लेख हैं, मगर सभी स्थान पर राधा को उम्र में कृष्‍ण से बड़ा ही बताया गया है।