इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में जारी तीसरे टेस्ट मैच में इशांत शर्मा इस समय जमकर रन लुटाते दिख रहे हैं और उन्हें एक भी विकेट भी नहीं मिल पा रहा है. बता दें कि विराट कोहली ने शार्दुल ठाकुर की जगह इशांत शर्मा को तीसरे टेस्ट मैच में मौका दिया था, लेकिन वो अपना काम ठीक से नहीं कर पाए . इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इशांत शर्मा की बॉलिंग के छक्के छुड़ा दिये. इशांत शर्मा ने बिना कोई विकेट लिए 22 ओवर में इंग्लैंड के 92 रन बनवा दिये.
ये खिलाड़ी बना विलेन
इशांत शर्मा की बॉलिंग की पोल जब से खुली है तभी से हंगामा हो गया है. अब इसके बाद टीम इंडिया के दूसरे बॉलरमोहम्मद शमी को इस मसले में सफाई देनी पड़ गई. शमी ने सबको कारण बताया कि आखिरकार क्यों इशांत शर्मा को विकेट्स नहीं मिल रहे और वो जमकर रन लुटा रहे हैं.मोहम्मद शमी ने कहा कि, ‘देखिए जब कभी-कभी गेंदबाज के हाथ से गेंद अच्छी तरह से नहीं निकलती है या टीम लंबे समय से मैदान पर होती है तो कप्तान उसे 3-4 ओवर के छोटे स्पैल देने लगता है. आपको टेस्ट मैचों में लगातार 7-8 ओवर के स्पैल डालने की जरूरत नहीं है.’
मोहम्मद शमी ने किया बचाव
मोहम्मद शमी ने उनके बचाव में कहा कि, ‘यह स्थिति और गेंदबाज की लय पर भी डिपेंड करती है, यह बहुत महत्वपूर्ण है. आपने ये देखा होगा कि ईशांत ने गेंदबाजी में पारी की शुरुआत की और उसका एंड भी किया. इसलिए उनकी फिटनेस को लेकर कोई भी शक नहीं है.यह केवल इतना है कि कप्तान को यह देखना होता है कि किस गेंदबाज को रिकवरी की जरूरत है, उसे कितने ओवर देने होंगे , कितने छोटे या लंबे स्पैल देने हैं. यह कप्तान का फैसला है, गेंदबाज की नहीं.’
धीमी हुई पिच
शमी ने इसमें आगे बोला कि, ‘पिच धीमी हो गई है और इसलिए बल्लेबाजी करते समय इंग्लैंड के लिए यह इतना आसान था. अगर यह नहीं होता, तो परिणाम पूरी तरह से अलग होता. हां, हम भी बल्लेबाजी करते समय थोड़ा जल्दी आउट हो गए, लेकिन हमें अपना मनोबल छोटा करने की जरूरत नहीं है.’ज्ञात हो कि इंग्लैंड ने कैप्टन जो रूट (121) और डेविड मलान (70) की शानदार पारी की सहायता से हेंडिग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में आठ विकेट पर 423 रन बनाकर 345 रनों की बढ़त पाई है. पहली पारी में टीम इंडिया 78 रनों पर ही रह गयी थी.