Breaking News

गुरुवार के दिन इन कामों से रहें कोसों दूर, नहीं तो घर में आएगी दरिद्रता

कहा जाता है कि गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा -अर्चना करने से इंसान के जीवन में सुख शांति का वास होता है. बहुत से ऐसे तरीके हैं, जिससे भगवान विष्णु को खुश किया जा सकता है. ज्योतिषशास्‍त्र में भी कुछ ऐसा ही बताया गया है कि बृहस्पति ग्रह को सही रखने के लिए कुछ ऐसे काम हैं, जो गुरूवार के दिन भूल कर भी नहीं करने चाहिए. सुखमय पारिवारिक जीवन, शिक्षा, ज्ञान और धन की कृपा बृहस्पति से ही मिलती है. शास्त्रों के बताए अनुसार कुछ ऐसे काम होते हैं, जो गुरूवार के दिन कभी नहीं करने चाहिए वर्ना बृहस्पति गुरू का प्रभाव प्र‌तिकूल प्रभाव में बदल जाता है. ज्योतिषशास्त्रों के अनुसार इस दिन किए गए कुछ ऐसे काम आपके जीवन में दुर्भाग्य ले आते हैं. ऐसे में आज हम आपको ऐसे काम बताने वाले हैं जो इस दिन नहीं करने चाहिएं.

कभी ना करें ये काम

– पिता, गुरू और साधु-संत बृहस्पति देव का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसीलिए कभी भी इनका अपमान न करें.

– इस दिन खिचड़ी ना तो बनानी चाहिये और ना ही खिचड़ी का सेवन करना चाहिए.रात में बाल धोना आप पर पड़ सकता है भारी, हो सकती हैं ये समस्याएं

– इन दिन अगर महिलाएं बाल धुलती हैं, तो ऐसा करने से घर में सुख, समृद्धि और संपन्ना का वास नही रहता है.

– कभी भी इस दिन नाखून नहीं काटने चाहिए. इससे घर में नकारात्मकता प्रवेश करती है.Shaving foam for men: For a smooth, cut-free shave | Most Searched Products  - Times of India

– इस दिन पुरुषों को दाढ़ी कभी नहीं बनानी चाहिए. जीवन में ऐसा करने से कई सारी बाधाएं आती हैं.

– इस दिन महिला और पुरुषों दोनों को ही बाल या दाढ़ी नहीं कटवानी चाहिए. ऐसा करने से बृहस्पतिवार कमजोर हो जाता है. और जीवन में बाधाएं आती हैं.

–हमेशा ध्यान रखे कि इस दिन महिलाओं को बाल नहीं धोने चाहिए. गुरुवार का दिन पति और संतान का कारक माना जाता है. इस दिन सिर धोने से बृहस्पति की स्थिति कमजोर हो जाती है और इंसान दुखी रहता है.