किसी भी प्लेन, स्ट्राइप या पोल्का डॉट्स टी- शर्ट पर चाहे तो फैब्रिक पेंट से फ्लोरल पैटर्न बना लें। इससे आपकी टी-शर्ट को न्यू लुक मिलेगा। यदि आप यह नहीं कर सकती तो फ्लोरल प्रिंट वाला कपड़ा टी-शर्ट पर बेहद सफाई से स्टिच कर सकती हैं।
यदि आपके पास घर पर फ्लोरल प्रिंट वाला फैब्रिक नहीं है, तो आप किसी और पुरानी ड्रैस से स्टाइलिश लोगो उतार कर भी अपनी टी-शर्ट पर जोड़ सकती हैं। यह स्टाइल भी आपकी टी-शर्ट को ट्रेंडी लुक देगा।
अगर आप एक जैसे शर्ट और टीशर्ट पहन पहन कर बोर हो चुके हैं तो आप बाजार से कुछ फैब्रिक स्टीकर खरीद कर लाएं. ये कई साइज और डिजाइन में बाजार में मिलते हैं. इन्हें आप अपने शर्ट के पॉकेट या बाजू पर पैच कर सकते हैं.
अगर आपके पास कुछ ट्रेंडी टीशर्ट हैं और आप इसे बोल्ड लुक में तब्दील करना चाहते हैं तो टीशर्ट के बैक एरिया को मून शेप में कैंची से काट लें. इसके लिए पहले टीशर्ट पर पेंसिल से फ्री हैंड डिजाइन बना दें.
अगर आप गर्ली लुक देना चाहती हैं तो आप इनमें रिबन बांध दें. आप चाहें तो शू डिजाइन से रिबन का प्रयोग करें. ये दिखने में बहुत स्टाइलिश और बोल्ड दिखेगा.