उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से दिए गए 3टी फॉर्मूले से राज्य में लगातार कोरोना के मामले घटते जा रहे हैं। इसके साथ ही योगी सरकार इस महामारी के शिकार लोगों की लगातार मदद कर रही है।
बीते दिन योगी सरकार की ओर से कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों के संरक्षण और उनकी देखभाल के लिए एक विशेष योजना को लागू करने के निर्णय के बाद अब सीएम योगी ने महामारी से दिवंगत पत्रकारों के परिवार को आर्थिक मदद का फैसला किया है।
सीएम योगी ने रविवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कोरोना के शिकार दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को 10 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी सीएम योगी के सचिव मृत्युंजय कुमार ने ट्विट कर दी।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी में कवरेज के दौरान अब तक कई पत्रकारों की इस खतरनाक वायरस के चपेट में आने से मौत हो चुकी है। इसे देखते हुए योगी सरकार ने दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख रुपये देने का फैसला किया है।