कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोरोना संक्रमण पर एक बार फिर मोदी सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने कोरोना के साथ बढ़ रही ब्लैक फंगस बीमारी के लिए केंद्र सरकार के कुशासन को जिम्मेदार ठहराया है। इतना ही नहीं उन्होंने ब्लैक फंगस की कमी का भी मुद्दा उठाया है और मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
केंद्र के कुशासन की वजह से ब्लैक फंगस फैला
राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिर्फ भारत में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस महामारी है। वैक्सीन की कमी तो है ही, इस नई महामारी की दवा की भी भारी कमी है। इससे जूझने के लिए पीएम ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे।
मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिर्फ़ भारत में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फ़ंगस महामारी है। वैक्सीन की कमी तो है ही, इस नयी महामारी की दवा की भी भारी कमी है।
इससे जूझने के लिए PM ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 22, 2021
प्रति 100 की आबादी पर 20 खुराकें मिलीं-
राहुल बता दें कि कोरोना और वैक्सीन की स्थिति को लेकर राहुल गांधी हर दिन मोदी सरकार को घेरते हैं। इससे पहले कल यानी शुक्रवार को भी राहुल गांधी ने देश में वैक्सीनेशन की स्थिति पर केंद्र सरकार को घेरा था। राहुल गांधी ने एक आंकड़ा जारी किया था, जिसके मुताबिक हर जिले में प्रति 100 की आबादी पर 20 से भी कम खुराकें प्राप्त हुई हैं। इस आंकड़े को साझा करते हुए राहुल गांधी ने लिखा मिस्टर मोदी, लोगों का टीकाकरण कीजिए, देरी नहीं। इसके अलावा राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में वैक्सीन की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था। राहुल गांधी ने लिखा था कि वैक्सीन कम होती जा रही हैं और मृत्यु का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने आगे लिखा कि केंद्र सरकार की नीति- ध्यान भटकाओ, झूठ फैलाओ, शोर मचाओ और तथ्य छुपाओ है।