कम ब्याज दर के इस दौर में अब बैंकों के सेविंग्स स्कीम्स उतने आकर्षक नहीं रह गए हैं. निवेशकों को अपनी बचत पर ज्यादा रिटर्न के लिए दूसरे विकल्पों के बारे में सोचना पड़ रहा है. अगर आप भी ज्यादा रिटर्न चाहते है कि म्यूचुअल फंड आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए हर महीने एक तय रकम के निवेश से कुछ साल में आप एक मोटी रकम जुटा सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको हर रोज 100 रुपये की बचत से करीब 20 लाख रुपये बनाने के बारे में जानकरी दे रहे हैं.
कैसे मिलेगी 20 लाख रुपये की रकम?
अगर आप हर रोज 100 रुपये की बचत करते हैं तो महीने में आप कुल 3,000 रुपये बचा पाएंगे. अब इस रकम को SIP के जरिए आपको 15 साल तक म्यूचुअल फंड में निवेश करना होगा. आज के समय में कई म्यूचुअल फंड स्कीम्स हैं, जो सालाना 15 फीसदी के करीब रिटर्न दे रहे हैं. अगर आपको भी 15 साल के इस निवेश पर 15 फीसदी सालाना दर से ब्याज मिल रहा है तो आप 20 लाख रुपये जुटा सकते हैं.
15 साल तक हर महीने 3,000 रुपये लगाकर आप कुल 5.40 हजार रुपये का निवेश करेंगे. इसपर आपको सीधे 14.6 लाख रुपये का लाभ होगा. आपको अपने निवेश पर कम्पाउंडिंग की वजह से यह लाभ मिलेगा. इस प्रकार आप कुल 20 लाख रुपये जुटा पाएंगे.
SIP के जरिए करें निवेश
म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश के लिए SIP सबसे बेस्ट तरीका माना जाता है. एसआईपी के जरिए निवेश पर जोखिम कम होने के साथ बेहतर औसतन रिटर्न भी मिलता है. म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश शुरू करने का मतलब यह नहीं है कि इसमें आप तय अवधि तक ही निवेश कर सकते हैं. आप जब चाहें, तब अपना निवेश बंद कर सकते हैं. इसके लिए कोई पेनाल्टी भी नहीं देनी होगी.
क्या है सबसे बेस्ट विकल्प?
जानकारों का कहना है कि अगर कोई निवेशक अपनी बचत के जरिए करोड़ों रुपये बनाना चाहता है तो इक्विटी म्यूचुअल फंड्स उनके लिए बेस्ट विकल्प बन सकता है. अगर कोई व्यक्ति 30 साल की उम्र से निवेश करना शुरू करता है तो उनके पास कम से कम 30 सालों तक निवेश का विकल्प होगा. ऐसे लोगों को एसआईपी के जरिए इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए. अगर किसी निवेश पर आपको 30 साल तक औसतन 15 फीसदी रिटर्न मिलता है तो इसपर उन्हें कम्पाउंडिंग का भी जबरदस्त लाभ मिलेगा.