महाराष्ट्र कोरोना का कहर सबसे ज्यादा झेल रहा है. आज राज्य में साल 2021 के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 23,179 लोग पॉजिटिव पाए गए और 84 लोगों की मौत हो गई. आज 9,138 मरीजों को छुट्टी दी गई. वहीं सूरत में आज से नाइट कर्फ्यू का पालन शुरू करने के लिए पुलिस ने पेट्रोलिंग कर शहर के अलग-अलग इलाके बंद करा दिए. लोग नाइट कर्फ्यू का सही से पालन करें, इस का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
वहीं इंदौर शहर में पुलिस बल के साथ एडिशनल एसपी, एसडीएम और थानाा प्रभारी निकले हैं. कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है. पहले ही दिन से पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की सख्ती दिख रही है. गुजरात में एक बार फिर लगातार कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ती जा रही है. लोग बेफिक्र होकर बाहर निकल रहे हैं और वो भी बिना मास्क के. गुजरात सरकार ने मास्क को अनिवार्य किया हुआ है. मास्क ना पहनने पर 1000 रुपये का जुर्माना भी वसूला जा रहा है. वैसे में अगर पिछले एक साल की बात की जाए तो गुजरात में अब तक सरकार ने 114 करोड़ 12 लाख 79 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है. गुजरात विधानसभा में आज सरकार ने अलग-अलग शहरों के जुर्माना वसूलने के आंकड़े दिए हैं.
अहमदाबाद में 504828 लोगों से 30 करोड़, 7 लाख 32 हजार 840 रुपये वसूले गए.
-सूरत में 237116 लोगों के पास से 11 करोड़ 88 लाख 02 हजार 100 रुपये वसूले गए हैं.
-खेड़ा में 151077 लोगों के पास से 8 करोड़ 78 लाख 59 हजार 600 रुपए वसूले गए हैं.
-वडोदरा में 137978 लोगों के पास से 9 करोड़ 66 लाख 33 हजार रुपए वसूले गए हैं.
-जबकि डांग जैसे आदिवासी जिले में भी 3870 लोगों से 23 लाख 48 हजार वसूल किए गए हैं.