तमिलनाडु विधानसभा चुनावों (Tamil Nadu) में सीट बंटवारे को लेकर हुए मतभेद के बाद अभिनेता से राजनेता बने विजयकांत की पार्टी देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) मंगलवार को बीजेपी-एआईएडीएमके के गठबंधन से अलग हो गई. डीएमडीके ने इस संबंध में बयान जारी कर घोषणा भी कर चुकी है.
अब अकेले चुनाव लड़ेगी एआईएडीएमके
डीएमडीके (Tamil Nadu) ने अपने बयान में कहा है कि तीन दौर की वार्ता के बावजूद सीटों के बंटवारे में गैर बराबरी की वजह से गठबंधन छोड़ रहे हैं. बीते कुछ हफ्तों से डीएमडीके यह संकेत दे रही थी कि अगर उसकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वह अकेले दम पर राज्य की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. हालांकि, जारी किए बयान में डीएमडीके के आगे की योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
6 अप्रैल को है पहले चरण का चुनाव
डीएमडीके साल 2019 के लोकसभा चुनावों के वक्त गठबंधन में शामिल हुई थी. गौरतलब है कि तमिलनाडु में 6 अप्रैल को एक चरण में विधानसभा चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 2 मई को होगी.