हर किसी की चाहत होती है कि उसकी त्वचा दमकती रहे। लेकिन क्या आपकी त्वचा काफी शुष्क है या अपनी रंगत और गुलाबीपन खो चुकी है। ऐसे में आपको ब्यूटी पार्लर जाने की जरूरत नहीं है। आप घर पर ही कुछ नेचुरल तरीकों को अपनाकर अपना खोया हुआ निखार वापस ला सकती हैं। आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे नेचुरल तरीके जिनसे आपकी स्किन होगी बेहद खूबसूरत और दागरहित….
अपने शरीर को अच्छी तरह से हाइड्रेट करें! बॉडी को हाइड्रेट करने के लिए पानी से ज्यादा बेहतर कुछ नहीं हैं। उचित मात्रा में पानी पीने से शरीर के विषैले तत्व बाहर निकलते हैं और इससे त्वचा भी ग्लोइंग बनती है।
सुबह की धूप में जरूर बैठें। लेकिन धूप सेंकने से पहले एसपीएफ़ वाली सन-स्क्रीन चेहरे पर जरूर लगाएं ताकि सूर्य की हानिकारक किरणें आपकी स्किन को नुकसान न पहुंचा पाए। सन बाथ से आपकी बॉडी को प्राकृतिक रूप से विटामिन डी मिलेगा।
सामान्य त्वचा और शुष्क त्वचा के लिए बादाम के तेल का उपयोग करना, तैलीय त्वचा के लिए बेबी तेल के रूप का इस्तेमाल बेहतर मॉइस्चराइज़र की तरह काम करता है। लेकिन कुछ भी फेस पर लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ कर लें और नम कर लें।