बीते कई हफ्तों से सोने के भाव(Gold prices) में गिरावट आती जा रही हैं, जिनके घरों में काम-काज हो तो सोना(Gold) खरीदने का ये उनके लिए सुनहरा मौका है. इस समय सोना 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच चुका है, इसके पहले बीते हफ्ते में सोना 46,000 रुपये के भी नीचे आ गया था. तब से लेकर अब तक सोना 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है.
सोने में दिखी बढ़त
विशेषज्ञों के अनुसार का मानना है कि अगर कोई इंसान सोना-चांदी खरीदने की चाह रखते हैं, तो ये वक्त सबसे सही हो सकता है, क्योंकि सोने की कीमत इस समय 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर हैं. MCX पर सोने का भाव मई 2020 के स्तर पर आ चुका है. साल के शुरु में ही बुलियन एक्सपर्ट्स ने सोने को लेकर अनुमान लगाया था कि साल 2021 में सोना 60,000 रुपये को क्रॉस कर जाएगा, लेकिन अभी सोने के रेट में गिरावट दिखाई दे रही हैं. आज MCX पर सोने की अप्रैल वायदा कीमत में 150 रुपये की तेजी दिख रही है और भाव 46330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे हैं. पिछले साल कोरोना के कारण सोने में लोगों ने जमकर निवेश किया था, साल 2020 अगस्त में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. हाइएस्ट लेवल से अगर तुलना की जाए तो सोना 17 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 46300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहा है, इसका मतलब है कि सोना करीबन 9800 रुपये सस्ता मिल रहा है.
चांदी के हाल
500 रुपये से ज्यादा बढ़कर शुक्रवार को चांदी की कीमत बंद हुईं थीं, चांदी की कीमत में इस तेजी को आज भी नोटिस किया जा रहा है. MCX पर चांदी की वायदा कीमत 500 रुपये की बढ़त के साथ 69500 रुपये प्रति किलो पर है.