Breaking News

आज फिर उछले सोने के दाम, चांदी के भाव में भी दिखी तेजी

सोने चांदी के भाव में अब धीरे धीरे  फिर से बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के दाम में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. आज 5 अप्रैल को डिलीवरी वाला वायदा सोना 0.44% मतलब की 205 रुपये बढ़कर 46,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हो गया है. दोपहर 12 के बाद फिर यह 184 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 46899 रुपये पर आ गया है. इसी के साथ साथ मार्च डिलीवरी वाली वायदा चांदी 1.12% मतलब की 746 रुपये की तेजी के साथ 67,564 रुपये प्रति किलोग्राम पर हो गया है.

सोने के भाव

आपकों बता दें कि 2021 बजट  में गोल्‍ड पर कस्‍टम ड्यूटी घटा दी गई है, जिसके बाद ये दर 7.5 प्रतिशत हो गई है. अब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोने के रेट में तेजी देखने को मिली है. आज भारत में, 10 ग्राम 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 46,600 रुपये हो गई है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 1400 रुपये से कम होकर 47,600 रुपये हो गई है. 24 कैरेट सोने की कीमत 430 रुपये कम होकर 50,730 रुपये पर है.

चांदी का भाव

GOLD-AND-SILVER-1-3

वहीं दूसरी ओर अगर चांदी के रेट की बात करें तो आज चांदी का रेट 67205 रुपये प्रति किलो है. MCX पर आज दोपहर 12 बजे यह 832 रुपये की तेजी के साथ 67650 रुपये पर चल रही थी. मई डिलीवरी वाली चांदी भी 743 रुपये की तेजी के साथ 68744 रुपये प्रति किलो के भाव पर थी. दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को गोल्‍ड का भाव 322 रुपये प्रति 10 ग्राम कम होकर 47,137 रुपये के करीब आ गया था. इससे पहले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 47,457 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव आज गिरकर 1,825 डॉलर प्रति औंस पर रहा.