वर्तमान समय में चल रही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अपने घर में लगातार जीत हासिल करती आई है।
किवी टीम ने तीन होम सीरीज खेली है और तीनों में क्लीन स्वीप किया है। उन्होंने इस दौरान भारत, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को मात दी है।
टेस्ट में पहली बार नंबर एक बन चुकी न्यूजीलैंड के पास टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने का भी मौका है।
एक नजर डालते हैं न्यूजीलैंड के घर में खेले गए टेस्ट आंकड़ों पर।
पिछले छह टेस्ट में ऐसा रहा न्यूजीलैंड का प्रदर्शन
पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत को पहले टेस्ट में 10 और दूसरे टेस्ट में सात विकेट से हराया था।
तीन मौकों पर किवी गेंदबाजों ने भारत को 200 रन भी नहीं बनाने दिए थे।
इसके बाद न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को दोनो टेस्ट में पारी के अंतर से हराया था।
हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में 101 रनों और दूसरे टेस्ट में पारी के अंतर से हराया था।
जैमिसन रहे सर्वश्रेष्ठ किवी गेंदबाज
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन इस दौरान टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे।
उन्होंने 13.27 की शानदार औसत के साथ 36 विकेट चटकाए हैं।
जैमिसन ने भारत के खिलाफ नौ, वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 और पाकिस्तान के खिलाफ 16 विकेट हासिल किए।
हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खत्म हुए दूसरे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में छह विकेट हासिल किए थे।
बल्लेबाजी में अव्वल रहे विलियमसन
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में घरेलू मुकाबलों में कप्तान केन विलियमसन ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है।
पांच टेस्ट मैचों में उन्होंने 105.14 की औसत के साथ 736 रन बनाए हैं।
विलियमसन ने इस दौरान तीन शतक लगाए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 251* और पाकिस्तान के खिलाफ 238 रनों की पारी भी खेली है।
किवी कप्तान ने भारत के खिलाफ भी 89 रनों की पारी खेली थी।
न्यूजीलैंड टीम के अहम आंकड़े
इन छह टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड ने चार मौकों पर 400 से अधिक रन बनाए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्होंने अपनी पारी 659/6 के स्कोर पर घोषित की थी जो उनका सर्वोच्च स्कोर रहा।
गेंदबाजी में उन्होंने अपने विपक्षी को हर मौके पर ऑल आउट किया है। उन्होंने कुल 100 विकेट हासिल किए।
जैमिसन (36) के अलावा टिम साउथी ने भी 32 विकेट चटकाए हैं।
टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर है न्यूजीलैंड
पाकिस्तान को 2-0 से हराने के बाद न्यूजीलैंड ने 120 टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट हासिल किए।
इसी के साथ उन्होंने 600 प्वाइंट्स की सीरीज में 420 प्वाइंट हासिल कर लिए हैं।
70 प्रतिशत जीत अंकों के साथ वे टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं।
न्यूजीलैंड और भारत ने टेस्ट चैंपियनशिप में अधिकतम पांच-पांच सीरीज खेले हैं। फिलहाल न्यूजीलैंड के पास टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने का अच्छा मौका है।