Breaking News

नन्हीं बच्ची का कमाल: हवा से बनाया पानी, देखें VIDEO और जाने क्या है यंत्र की खासियत

मणिपुर में रहने वाली 9 साल की पर्यावरण एक्टिविस्ट Licypriya Kangujam ने एक ऐसा यंत्र तैयार किया है जिसके सहारे हवा को पानी में तब्दील किया जा सकता है. कंगुजम इसके लिए सोलर एनर्जी की मदद लेती है. इस नन्हीं एक्टिविस्ट का दावा है कि इस आविष्कार के बाद दुनियाभर की पानी की समस्या का हल निकाला जा सकता है. कंगुजम ने इस डिवाइस का नाम सुकीफू-2 रखा है. कंगुजम का कहना है कि इस यंत्र को किसी भी जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके बाद एक वीडियो के सहारे कंगुजम दिखाती हैं कि कैसे उनका यंत्र 1 घंटे के अंदर 150 मीलीलीटर पानी बना सकता है और एक लीटर पानी तैयार करने के लिए इस यंत्र को 7-8 घंटे लगते हैं.

इस एक्टिविस्ट का ये भी कहना है कि इस यंत्र का आउटपुट कई चीजों पर निर्भर करता है और इस डिवाइस से दिन भर में एक गैलन शुद्ध पानी भी तैयार किया जा सकता है और पानी की ग्लोबल समस्या के लिए भी ये काफी कारगर साबित हो सकता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग इस नन्हीं एक्टिविस्ट के प्रयासों की काफी तारीफ कर रहे हैं.

गौरतलब है कि ग्लोबल वॉर्मिंग और क्लाइमेट चेंज जैसे खतरों के बीच भारत में पानी की समस्या लगातार विकराल रूप लेती जा रही है. देश के कई हिस्सों में ग्राउंडवॉटर के हालात काफी खराब हो चुके हैं और नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले समय में देश के 60 करोड़ लोग इस समस्या से बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं.

इस रिपोर्ट में ये भी सामने आया था कि भारत पानी की ग्लोबल क्वालिटी इंडेक्स में 122 देशों में 120वीं रैंक पर है और आने वाले कुछ सालों में ही दिल्ली, गुड़गांव समेत भारत के 21 प्रमुख शहरों में शुद्ध पानी की भारी कमी देखने को मिल सकती है. ऐसे में कंगुजम का ये प्रयास काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.