Breaking News

शादी के सवाल पर CM योगी आदित्यनाथ ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों नहीं बसाया घर

बात राजनीति की हो तो उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) का नाम सबसे ऊपर होता है. क्योंकि देश का सबसे बड़ा सूबा ही यूपी है और कहा जाता है कि केंद्र की राजनीति भी यूपी से होकर गुजरती है. इसलिए सियासी दृष्टिकोण से सबसे महत्वपूर्ण राज्यों में उत्तर प्रदेश को शामिल किया जाता है. वर्तमान समय में यूपी की कमान योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के हाथों में हैं. जिसे वह बखूबी निभा रहे हैं. वैसे तो अधिकतर लोग जानते हैं कि, सीएम योगी संन्यासी हैं और उन्होंने युवावस्था में घर को छोड़ दिया था. हालांकि, उन्होंने अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारियों से कभी मुंह नहीं मोड़ा. मगर जब राज्य के सीएम बने तो उन्होंने बेटे का फर्ज ना निभाते हुए पहले मुख्यमंत्री का कर्तव्य निभाया और पिता के अंतिम संस्कार में जाने से मना कर दिया. सीएम के इस फैसले ने लोगों का दिल जीत लिया था. बता दें, साल 2020 में ही सीएम के पिता का निधन हो गया था.

संन्यासी हैं सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ अपना जीवन अकेले व्यतीत करते हैं और अब उन्होंने अपना जीवन जनता को दे दिया है. सीएम ने शादी नहीं की और बहुत कम उन्होंने इस बारे में बात की है. करीब तीन साल पहले सीएम योगी आदित्यनाथ इंडिया टीवी के कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ में गए थे.yogi adityanath marriageउस वक्त एंकर रजत शर्मा ने उनकी शादी पर सवाल करते हुए पूछा कि, आपके मन में कभी नहीं आया कि मैं भी घर बसा लूं. पहले तो इस सवाल पर सीएम योगी हंसने लगे फिर उन्होंने जो जवाब दिया उससे तालियां बजने लगीं.

क्यों नहीं बसाया घर
सीएम योगी ने हंसते हुए जवाब दिया कि, ‘जिन लोगों ने घर बसाया है उन लोगों की स्थिति से मैं भलीभांति परिचित हूं. हालाँकि संन्यास ही इसके पीछे की वजह थी. कम से कम मैं उन टेंशन से मुक्त हूं.हां लेकिन, जब कोई व्यक्ति शादी करता है तो मेरी तरफ से शुभकामनाएं होती हैं और मैं उन्हें आशीर्वाद देने भी जाता हूं.’ शादी पर ऐसा जवाब सुनने पर सिर्फ रजत शर्मा ही नहीं बल्कि दर्शक भी जोर-जोर से हंसने लगे थे.

क्यों हुए परिवार से अलग
कार्यक्रम में सीएम योगी ने दर्शकों को परिवार से अलग होने के पीछे की कहानी भी बताई. उन्होंने कहा- मेरे जीवन में अध्यात्म का महत्व शुरू से था और जब मैं स्नातक कर रहा था तो तभी महंज अद्वैतनाथ जी के संपर्क में आ गया था. मेरे मन में उस वक्त दो चीजें थीं एक तोअध्यात्म और दूसरा रामजन्म भूमि का आंदोलन. उस वक्त महंत अद्वैतनाथ जी ही उस आंदोलन के अध्यक्ष थे और इन कारणों की वजह से मेरा उनसे संपर्क हुआ था. फिर साल 1993 में मैंने संन्यास लेने का फैसला किया और 1994 में बसंतपंचमी वाले दिन दीक्षा ले ली.

देवभूमि के हैं सीएम योगी
बता दें, योगी आदित्यनाथ भले ही उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. लेकिन ताल्लुक देवभूमि उत्तराखंड के गढ़वाल जिले से रखते हैं. सीएम योगी 26 साल की उम्र में सांसद बन गए थे और2014 में सासंद का चुनाव लड़ा था. तब पिता के नाम वाले स्थान पर महंत अवैद्यनाथ का नाम लिखा था. इस पर भी सीएम योगी ने काफी चर्चा बटोरी थीं.