भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. लेकिन लंबे समय से नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन (Farmer Protest) के कारण रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. उत्तर रेलवे ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, 25 दिसंबर 2020 को कुछ ट्रेनों को रद्द (Canceled Trains), कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द और कई ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिया गया है. दरअसल, किसान आंदोलन के कारण रेल ट्रैफिक पर काफी असर पड़ा है और इस वजह से यात्रियों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, रेलवे ने कोरोना काल में यात्रियों की सुविधा और आसानी के लिए 24 नई स्पेशल ट्रेनें (New Special Trains) शुरू करने का ऐलान भी किया है.
ये ट्रेने हुई रद्द
रेलवे द्वारा कैंसिल की गई ट्रेनों में दरभंगा से अमृतसर जाने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 05211 रद्द हो गई है. इस तपह अमृतसर से वापसी होने वाली ट्रेन 27 दिसंबर को रद्द रहेगी. 25 दिसंबर को सियालदहा से अमृतसर जाने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 02379 रद्द रहेगी और इस कारण वापसी वाली ट्रेन संख्या 02380 27 दिसंबर को नहीं चल पाएगी.
आंशिक तौर पर रद्द हुई ट्रेन
रेलवे ने जिन ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है उसमें नांदेड़-अमृतसर (02715), अमृतसर-नांदेड़ (02716) शामिल है. ये ट्रेन नांदेड़ से नई दिल्ली तक चलेगी और 27 दिसंबर को भी नई दिल्ली से निकलेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 08237 कोरबा से अमृतसर जाने वाली ट्रेन आंशिक रूप से रद्द है इस वजह से ट्रेन अंबाला तक जाएगी. स्पेशल ट्रेन 04653 न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेन का परिचालन सहारनपुर से अमृतसर के बीच रद्द रहेगा.
इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट
रेलवे ने बताया कि, अमृतसर-मुंबई सेंट्रल (02904), बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर (02925), अमृतसर-जयनगर (04652), अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस (02926), जयनगर-अमृतसर (04651) और जयनगर-अमृतसर (04649) इन सभी ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. जिससे किसान आंदोलन का यात्रियों की यात्रा पर असर ना पड़े.