Breaking News

अमित सिंह सूर्यवंशी जी के नेतृत्व में किसान आयोग के गठन की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट : सूरज सिंह रामसनेहीघाट बाराबंकी : देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर अपना दल (एस) बौद्धिक मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह सूर्यवंशी द्वारा तमाम पदाधिकारियों की उपस्थिति में किसानों के हित के लिए किसान आयोग के गठन की मांग करने के लिए बाराबंकी जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन, ज्ञापन में प्रदेश अध्यक्ष जी ने मांग की कि जिस प्रकार देश में राष्ट्रीय हित के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग राष्ट्रीय विधि आयोग राष्ट्रीय महिला आयोग राष्ट्रीय चुनाव आयोग है.

उसी प्रकार किसान हित के लिए एक राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन होना आवश्यक है, जिससे किसान आर्थिक व वित्तीय कमी के कारण आत्महत्या ना करें, किसान आयोग का गठन करने के लिए संसद में चर्चा होनी चाहिए इसे नाबार्ड से संबंधित किया जाए किसान प्रतिनिधियों से सलाह मशवरा करने के बाद ही राष्ट्रीय हित व किसान हित को एक आदर्श स्तर प्रदान करने के लिए किसान आयोग का गठन किया जाना आवश्यक है, ताकि आर्टिकल-21 का हनन ना हो (आर्टिकल 21-जीवन जीने का संवैधानिक और मौलिक अधिकार/मानव गरिमा व प्रतिष्ठा के साथ जीवन जीने का अधिकार )| माननीय प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम सरकार का विरोध नहीं कर रहे हैं हम सिर्फ किसान आयोग के गठन की मांग कर रहे हैं, ताकि बेहतर तरीके से किसानों की समस्याएं दूर हो, और किसानों को सरकारी सुविधाओं,योजनाओं व नीतियों का संतोषजनक रूप में लाभ प्राप्त हो सके, माननीय प्रदेश अध्यक्ष के साथ जिला अध्यक्ष बाराबंकी ललित वर्मा विशोक वर्मा, राम सजीवन वर्मा, विवेक वर्मा, दीपा सिंह, नीरज श्रीवास्तव, सचिन त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे|