कोरोना वायरस ने दुनियाभर के करोड़ों लोगों को चपेट में ले लिया है। इस वायरस की चपेट में आने की वजह से अब कई अनगिनत लोगों की मौत हो चुकी है। जिस वजह से हर देश कोरोना वायरस की वैक्सीन का इंतजार कर रहा है लेकिन इस बीच एक हैरान करने वाली खबर आई है। कोरोना वायरस की चपेट में आने की वजह से दक्षिण अफ्रीकी देश एस्वाटिनी के प्रधानमंत्री की मौत हो गई हैं। एस्वाटिनी के प्रधानमंत्री एम्बरोसे डलामिनी हैं। जो पिछले एक महीने से कोरोना वायरस से संक्रमित थे।
52 वर्षी पीएम डलामिनी का दक्षिण अफ्रीका के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी डॉक्टर अपने प्रधानमंत्री की जान को नहीं बचा सके। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक वहां की सरकार ने रविवार देर रात प्रधानमंत्री के निधन की घोषणा की है।एस्वाटिनी के उप प्रधानमंत्री थेंबा मसुकु ने एक बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें राज परिवार से एक आदेश मिला है। जिसमें सूचना दी गई है कि देश के प्रधानमंत्री एम्बरोसे डलामिनी का निधन हो गया हैं। उनका निधन रविवार दोपहार को दक्षिण अफ्रीका के अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ था।
बता दें कि एम्बरोसे इलामिनी साल 2018 में एस्वाटिनी के प्रधानमंत्री नियुक्त हुए थे। इससे पहले वे एक कंपनी के सीईओ थे। वह पिछले 18 सालों से बैकिंग सेक्टर से जुड़े हुए थे। वहीं, एस्टाविनी अफ्रीका का एक छोटा सा देश है।जो चारों और जमीन से घिरा हुआ है। इस देश की आबादी महज 12 लाख है। जिसमें 6768 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके है। वहीं, कोरोना वायरस की वजह से 127 लोगों की मौत हो चुकी है।