अयोध्या जिले के रूदौली तहसील के वारिष्ट टाईपिस्ट श्याम नरायण मिश्र निवासी ग्राम पुरांय की पुत्री अर्चना मिश्रा ने 16 अक्टूबर को जी जी आई सी फैजाबाद -अयोध्या में प्रभारी मंत्री जी के द्वारा नियुक्ति पत्र ग्रहण कर अध्यापिका के पद पर नियुक्ति हुई । अर्चना मिश्रा ने अपने मेहनत के दम पर इस कामयाबी को हासिल किया है।
गौरतलब है कि अर्चना ने कक्षा 5 तक की शिक्षा गांव की प्राइमरी पाठशाल से और 6 से 8 तक पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरैठा से ग्रहण की और उसके बाद कक्षा 9 से 12 तक बाबा खाकी दास स्मारक शिक्षा सदन से प्राप्त की जिसका नाम आज कृष्णावती राम नरेश इंटर कॉलेज है। अर्चना मिश्रा ने हमसे बात करते हुए कहा कि यह हमारी सफलता की पहली सीढ़ी है अभी हम इस पद से संतुष्ट नहीं हुई हुं। अभी हमारा प्रयास जारी रहेगा और हमारा मेन लक्ष्य आईएएस या पीसीएस बनने का हैं सपना हैं।अतः दैनिक संवाद मीडिया परिवार की तरफ से हम सभी लोग आपको बहुत -बहुत बधाई देते है और आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।