फ्रांस से 7 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर राफेल विमान भारतीय सिमा पर पहुंच चुकें हैं। भारतीय वायु सीमा में घुसते ही अरब सागर में तैनात INS कोलकाता ने राफेल का स्वागत किया।
यही नहीं, हवा में राफेल की अगवानी के लिए दो सुखोई विमान भी तैनात थे। सुखोई विमानों ने राफेल को एक्सर्ट करते हुए आगे बढ़े।
#WATCH: Five #Rafale jets in the Indian airspace, flanked by two Su-30MKIs (Source: Raksha Mantri's Office) pic.twitter.com/hCoybNQQOv
— ANI (@ANI) July 29, 2020