*संवाददाता – प्रभाकर तिवारी “सर्वेश”*
एंबुलेंस कर्मियों ने कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी
सुल्तानपुर- चाइना द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले से देशवासियों में आक्रोश उपज रहा है। जगह-जगह हमले की कड़े शब्दों में निंदा की जा रही है, और लोग पुतला दहन आदि तरीके से चीन का विरोध कर रहे हैं, वहीं सरकार से चीन को ईंट का जवाब पत्थर से देने की मांग की जा रही है।
मंगलवार को जिला अस्पताल सुल्तानपुर में शहीद जवानों को नमन करते हुए चाइना के राष्ट्रपति के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया। और कई जगह विरोध जताया
गया है.
हमले में शहीद हुए 20 सैनिकों को एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर सुमित प्रताप सिंह की अगुवाई में कैंडल जलाकर ईएमई अभिनंदन मिश्रा व अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी। प्रोग्राम मैनेजर सुमित प्रताप सिंह ने भारत सरकार से शहीद हुए सैनिकों का बदला लेने की मांग की। ईएमई अभिनंदन मिश्रा ने कहा कि चाइना की इस गलती का खामियाजा उसे अवश्य भुगतना पड़ेगा। ईएमटी दिवाकर विक्रम सिंह ने कहा की शहीद हुए सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम आज यह शपथ लें कि हम चाइना के किसी भी सामान का उपयोग नहीं करेंगे व इसका संपूर्ण बहिष्कार करेंगे।
इस मौके पर ईएमटी श्रीकांत दुबे,हरनाम सिंह, पायलट मुईद खान,अक्षयबर लाल, देवेन्द्र कुमार आदि ने कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की,