प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन का नाम लिये बिना आज कहा कि भारत शांति चाहता है लेकिन उकसाने पर वह हर हाल में यथोचित जवाब देने में सक्षम है और वह लोगों को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि देश की अखंडता और संप्रभुता के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा। साथ ही उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि देश के वीर शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा।
मोदी ने आज यहां 15 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ देश में कोरोना महामारी की स्थिति पर चर्चा के लिए बुलायी गयी दूसरे चरण की बैठक से पहले चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हुई झड़प में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए यह बात कही। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भारत शांति चाहता है लेकिन उकसाने पर वह हर हाल में यथोचित जवाब देने में सक्षम है। हमारे वीर शहीद जवानों पर देश को गर्व रहेगा कि वे मारते-मारते मरे हैं। उन्होंने कहा कि वह देश को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि हमारे शहीद सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा।