Breaking News

IPL में मुंबई इंडियंस ने आज तक कभी नहीं जीता एलिमिनेटर मुकाबला, फाइनल का सफर हुआ मुश्किल

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) भले ही पांच बार की आईपीएल चैंपियन (Five-time IPL champion) है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अभी तक एलिमिनेटर (Eliminator) खेलकर फाइनल तक का सफर तय नहीं किया है। यहां तक कि मुंबई की टीम आईपीएल में कभी एलिमिनेटर मुकाबला ही नहीं जीती है। इसके अलावा आपको मुंबई इंडियंस के आईपीएल 2025 (IPL 2025) के आंकड़ों को जानकर भी हैरानी होगी। मुंबई इंडियंस के सामने प्लेऑफ्स में जो तीन टीमें हैं, उनके खिलाफ इस सीजन मुंबई ने एक भी मुकाबला नहीं जीता है, जो चिंता का कारण है।

दरअसल, मुंबई इंडियंस को सोमवार 26 मई की रात को पंजाब किंग्स से हार मिली। पंजाब की टीम जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में पहुंच गई, जबकि मुंबई इंडियंस लीग फेज में चौथे नंबर पर ही रहेगी। ऐसे में उनको एलिमिनेटर मैच खेलना पड़ेगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि मुंबई इंडियंस ने अभी तक आईपीएल में एक भी बार एलिमिनेटर मैच नहीं जीता है। टीम ने जो 5 खिताब जीते हैं, उन सीजन टीम टॉप 2 में रही है। 6 बार टीम टॉप 2 में थी और पांच बार टीम ने खिताब अपने नाम किया।

मुंबई इंडियंस ने अब तक चार बार एलिमिनेटर मैच खेला और चारों बार टीम फाइनल तक नहीं पहुंची है। इससे भी ज्यादा हैरान करने वाले आंकड़े ये है कि प्लेऑफ्स में मुंबई इंडियंस के सामने पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू हैं। इनमें से गुजरात या आरसीबी से मुंबई को एलिमिनेटर मैच में भिड़ना होगा और मुंबई एलिमिनेटर जीत जाती है तो किसी अन्य टीम से क्वॉलिफायर 2 में भिड़ना होगा और आप जानकर चौंक जाएंगे कि इन टीमों के खिलाफ इस सीजन मुंबई इंडियंस ने एक मैच भी नहीं जीता है। इन तीन टीमों के खिलाफ कुल मिलाकर चार मैच मुंबई ने खेले हैं और उन सभी चार मैचों में मात झेली है। ऐसे में टीम पर अब एलिमिनेट होने का खतरा मंडरा रहा है।