Breaking News

वीआरएस लेकर जन सुराज पार्टी में आये पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने पद से दिया इस्तीफा

वीआरएस लेकर जन सुराज पार्टी में शामिल होने वाले आनंद मिश्र ने पार्टी में मिले अपने पदसे त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने बताया कि वह यहां काम करने के लिए यहां  आये थे, हाथी का दांत बनने के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि उन्हें पद का लोभ नहीं है, क्यों कि वह जिस पद को छोड़कर जनसुराज में शामिल हुए, उससे बड़ा पद यह नहीं है, जिसका त्याग उन्होंने अभी किया है। उन्होंने अपनी आगे की रणनीति भी तय कर ली है।

इस संबंध में आनंद मिश्रा ने बताया कि मैं युवा अध्यक्ष था और हमने पार्टी से यह रिक्वेस्ट किया कि मुझे इस पद से मुक्त कर दिया जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से यह कहा कि मैंने जनसुराज पार्टी को नहीं छोड़ा है, सिर्फ युवा अध्यक्ष पद का त्याग किया हूं। पद छोड़ने के कारण के सवाल पर कहा कि आनंद मिश्रा ने कहा कि कारण को समझिये तो कुछ भी कारण नहीं या फिर बहुत कुछ बड़ा कारण भी है। उनकी बातों से उनकी नाराजगी स्पष्ट रूप से झलक रही थी। उन्होंने कहा कि यहां  मेरा यहां जम नहीं रहा है। मैं काम करने वाला आदमी हूं बैठने वाला आदमी नहीं हूं। काम करने का एक सिस्टम होता है। उन्होंने कहा कि मेरा और यहां का वर्किंग स्टाइल कुछ और है इसलिए इस पद के लिए कोई और काम करे ऐसा मैंने पार्टी से अनुरोध किया है.

आनंद मिश्रा ने कहा कि मेरे पीठ पीछे कई चीज बदल जाती हैं और मुझे जानकारी किसी और से होती है, फिर मेरे पद पर बने रहने का क्या मतलब? मैं युवा अध्यक्ष के पद पर हूं और और मुझे नहीं पता चला कि जिले में कौन अध्यक्ष कब बदल गया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक व्यवस्था में और भी अधिक डेमोक्रेशी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि जिसकी जो जिम्मेदारी होती है, उसमें उस शख्स की पूर्णतः भागीदारी होनी चाहिए, लेकिन यहां ऐसा नहीं है.