Breaking News

बिहार में हजारों बीपीएससी शिक्षिकाओं का ट्रांसफर

बिहार के शिक्षा विभाग ने BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) पहले और दूसरे चरण के तहत चयनित 11,801 महिला शिक्षिकाओं का अंतर-जिला स्थानांतरण कर दिया है. यह ट्रांसफर दूरी के आधार पर किया गया है, जिसकी जानकारी शिक्षक अपने ई-शिक्षाकोष पोर्टल के लॉगिन अकाउंट या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त कर सकते हैं. इस बार विभाग ने सार्वजनिक सूची जारी नहीं की है, बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर जानकारी उपलब्ध कराई गई है. हालांकि इस फैसले पर बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल उठाए हैं.

कुल 11,801 महिला शिक्षिकाओं का ट्रांसफर किया गया है. इसमें TRE-1 की 5,630 और TRE-2 से 6,167 ट्रांसफर किया गया है. वहीं निष्क्रिय आवेदनों की संख्या 4 है. पूरी प्रक्रिया सोमवार मध्य रात्रि को पूरी की गई.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बीते दिनों बताया था कि आगे से ट्रांसफर की सूची सार्वजनिक नहीं की जाएगी. ऐसे में शिक्षा विभाग ने पारदर्शिता और व्यक्तिगत गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों के ट्रांसफर की सूची जारी नहीं की है. विभाग ने शिक्षकों को उनके पोर्टल और एसएमएस के माध्यम से सीधे सूचित किया है. विभाग ने सभी 11801 शिक्षिकाओं को जिला आवंटित कर दिया है.

बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि पुरुष शिक्षकों के स्थानांतरण पर भी विभाग जल्द निर्णय करें. पुरुष शिक्षकों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया गलत है. उन्होंने बताया कि बीती रात जिन शिक्षिकाओं का स्थानांतरण हुआ है, उसके बाद कई शिक्षिकाओं की शिकायत आ रही है.