Breaking News

खत्म हुआ इंतजार… दिल्ली के खिलाड़ियों को मिलेगी हर जरूरी सुविधाएंः CM रेखा गुप्ता

 मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार दिल्ली के खिलाड़ियों को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराएगी जिससे कि वे शहर का नाम रोशन कर सकें। तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली खेल-2025 का उद्घाटन करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि खिलाड़ियों को सभी जरूरी सुविधाएं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘पिछली सरकारों के तहत दिल्ली के खिलाड़ियों को दिल्ली छोड़कर दूसरे राज्यों में पंजीकरण कराना पड़ता था। लेकिन अब दिल्ली सरकार दिल्ली खेल परिषद के जरिए उनके लिए सुविधाओं का इंतजाम कर रही है।’’

मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली के युवाओं और छात्रों को सभी सुविधाएं देगी जिससे कि वे यहीं रहें और शहर का नाम रोशन करें। पिछली सरकार पर दिल्ली खेल विश्वविद्यालय खोलने की योजना में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार ने इसके लिए धन आवंटित किया है।