Breaking News

IPL 2025: दिल्ली को 10 विकेट से हराकर गुजरात प्लेऑफ में, राहुल पर भारी पड़ा सुदर्शन का शतक

गुजरात टाइटंस (जीटी) (Gujarat Titans (GT) ने आईपीएल 2025 (IPl 2025) में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) (Delhi Capitals (DC) के खिलाफ 10 विकेट से जबर्दस्त जीत (Big win by 10 Wickets) दर्ज की। जीटी ने दिल्ली के अरुण जटेली स्टेडियम में 200 का टारगेट बगैर किसी नुकसान के हासिल किया और इतिहास रच डाला। जीटी आईपीएल में 200 प्लस टारगेट बिना विकेट गंवा चेज करने वाले पहले टीम बन गई है। केएल राहुल (KL Rahul) पर साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) का शतक भारी पड़ा। सुदर्शन ने 61 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 108 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने 53 गेंदों में नाबाद 93 रनों का पारी खेली। उन्होंने तीन चौके और सात छक्के मारे। दोनों ने 19 ओवर में जीटी की जीत की नैया पार लगाई।

दिल्ली को हराते ही गुजरात ने प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है। उसके खाते में 12 मैचों में 9 जीत के बाद 18 अंक हो गए हैं और तालिका में नंबर वन बन गई है। जीटी की जीत के साथ ही दूसरे नंबर पर काबिज आरसीबी और तीसरे स्थान पर मौजूद पंजाब किंग्स की भी प्लेऑफ में एंट्री हो गई। दोनों के 17-17 अंक हैं। इससे पहले, दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 199 रन जुटाए। टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी डीसी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फाफ डुप्लेसी (5) चौथे ओवर में अरशद खान का शिकार बने। बतौर ओपनर उतरे राहुल ने शुरू में धीमी बैटिंग की लेकिन फिर आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने अभिषेक पोरेल (19) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की। साई किशोर ने 12वें ओवर में पोरेल की पारी का अंत।

इसके बाद, राहुल ने कप्तान अक्षर पटेल (25) के संग तीसरे विकेट के लिए 45 रनों की पार्टनरशिप की। डीसी कैप्टन को प्रसिद्ध कृष्णा ने 17वें ओवर में अपने जाल में फंसाया। राहुल ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ चौथे विकेट के लिए 48 रनों की अटूट साझेदारी की और दिल्ली को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। राहुल ने 65 गेंदों में 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 112 रनों की पारी खेली और कीर्तिमान बनाया। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले प्लेयर की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, स्टब्स 10 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें दो सिक्स शामिल हैं। डीसी की प्लेऑफ की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है। अगर दिल्ली अपने आखिरी दो लीग मैच जीत लेगी तो आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी वरना अगर-मगर के फेर में फंस सकती है।