Breaking News

भारत-पाकिस्तान तनाव पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की कड़ी प्रतिक्रिया

भारत और पाकिस्तान के बीच ‘‘बढ़ती शत्रुता” से चिंतित संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के अध्यक्ष फिलेमोन यांग ने बृहस्पतिवार को दोनों देशों से संयम बरतने और तनाव को कम करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष यांग ने स्थायी शांति के लिए ‘‘संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप” संवाद और राजनयिक समाधान की भी वकालत की। यांग की अपील भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के एक दिन बाद आई है।


इसके बाद पाकिस्तान सेना ने नियंत्रण रेखा (LOC) के पास भारतीय गांवों को निशाना बनाते हुए तोप और मोर्टार से गोलाबारी तेज कर दी है जो हाल के वर्षों में सबसे तेज गोलाबारी में से एक है। यूएनजीए अध्यक्ष ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती शत्रुता को लेकर बेहद चिंतित हूं। मैं दोनों पक्षों से अधिक से अधिक संयम बरतने और तत्काल तनाव कम करने की अपील करता हूं।” यांग ने आतंकवाद और नागरिकों पर हमलों की भी निंदा की तथा कहा कि स्थायी शांति के वास्ते जटिल मुद्दों को सुलझाने के लिए संयुक्त राष्ट्र चार्टर का अक्षरशः पालन किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक बार फिर सभी आतंकवादी हमलों और नागरिकों तथा नागरिक बुनियादी ढांचे के खिलाफ हमलों की निंदा करता हूं।” यांग ने कहा, ‘‘मेरा दृढ़ता से यह मानना है कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप बातचीत एवं कूटनीतिक समाधान ही मतभेदों को सुलझाने तथा स्थायी शांति एवं स्थिरता प्राप्त करने का एकमात्र तरीका है।” भारत ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में मंगलवार रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत की और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) तथा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।

 

पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे। पाकिस्तान की सेना ने कहा है कि मध्यरात्रि के बाद किए गए भारत के मिसाइल हमले में 31 लोग मारे गए हैं और 57 अन्य घायल हुए हैं। भारत के मिसाइल हमले के बाद जम्मू कश्मीर में एलओसी के पास अग्रिम गांवों को निशाना बनाकर की गई पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में चार बच्चे, एक सैनिक समेत 13 लोग मारे गए हैं और 57 अन्य घायल हुए हैं। भारत के मिसाइल हमले के बाद पाकिस्तान ने तोप और मोर्टार से गोलाबारी तेज कर दी है जो हाल के वर्षों में सबसे तेज गोलाबारी में से एक है।