Breaking News

बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, CM नीतीश कुमार बोले- आतंक के खिलाफ देश एकजुट

पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री एक दिवसीय दौरे पर मधुबनी पहुंचे. झंझारपुर के लोहना उत्तर ग्राम पंचायत में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले हुए जिसमें कई लोगों की मृत्यु हो गई यह काफी दुखद है. यह घटना निंदनीय है. हम शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. हम आपके साथ हैं. देश आतंक के खिलाफ एकजुट है. इन सबके लिए प्रधानमंत्री का उन्होंने आभार व्यक्त किया.

नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा, “2005 में हम लोगों की सरकार बनी. ये 20वां साल है. पहले पंचायतों का बुरा हाल था. कहीं वो (आरजेडी) लोग कोई काम नहीं करते थे. जब हम लोगों की… एनडीए की सरकार बनी 2006 में तो हम लोगों ने पंचायत राज और 2007 में नगर निकाय के कानून में संशोधन किया. हम लोगों ने महिलाओं को आगे बढ़ाया. 50 फीसद आरक्षण दिया. ये (आरजेडी) लोग कभी महिला के लिए या किसी के लिए काम किए थे?”

नीतीश कुमार ने कहा कि सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है. एक हजार 639 पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो गया है. शेष का काम तेजी से चल रहा है. चुनाव के पहले ही इस वर्ष पूरा काम पूरा हो जाएगा. आप जान लीजिए कि सभी क्षेत्रों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी पर काफी काम किया गया है.