हरियाणा के झज्जर के जैवलिन थ्रोअर हिमांशु जाखड़ के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी कायल हुए हैं। गत 15 मार्च से 18 मार्च तक सऊदी अरब के शहर दमम में आयोजित की गई एशियाई अंडर 18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झज्जर के साल्हावास के हिमांशु जाखड़ ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता है। उनकी इस जीत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हिमांशु को बधाई दी है। सीएम नायब सैनी ने एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी हैं। सीएम नायब सैनी ने लिखा है कि जित भी जावैं हरियाणवी, लठ गाड़ कै आवैं हरियाणवी!
प्रदेश के झज्जर जिले के गांव साल्हावास के लाल हिमांशु जाखड़ को सऊदी अरब में आयोजित अंडर-18 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! आपके अद्भुत प्रदर्शन पर पूरे देश को गर्व है। यह उपलब्धि देश के युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी। हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी आप अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने धाकड़ खेल प्रदर्शन से देश का परचम लहराते रहेंगे।
हिमांशु गांव में हुआ जोरदार स्वागत
सोमवार को गांव में पहुंचने पर हिमांशु का स्वागत किया गया। उनके सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा नेता ओमप्रकाश धनखड़ ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि हमें हमारे युवा खिलाड़ियों पर गर्व हैं, जो विदेशों में जाकर भारत का डंका बजा रहे हैं।
राष्ट्रीय अंडर 18 प्रतियोगिता में जीता था गोल्ड
गत दिनों (पटना) बिहार में आयोजित की गई राष्ट्रीय अंडर 18 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक लेकर हिमांशु जाखड़ ने इस प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया था और अब अपने स्वर्णिम सफर को जारी रखते हुए एशिया महाद्वीप में स्वर्ण पदक लेकर देश का मान बढ़ाया है। हिमांशु जाखड़ ने अपने खेल की शुरुआत वर्ष 2022 में जब वह दसवीं कक्षा का छात्र था, तब की थी। वह कि थी। वह अभ्यास के लिए अकेहडी मदनपुर के स्टेडियम में अपने कोच नवीन जाखड़ के पास जाता था, जो जैवलिन थ्रो का राष्ट्रीय पदक विजेता व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहा है।