खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद व खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पर लगा नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) एक वर्ष के लिए और बढ़ाने के फैसले पर उसके पिता का गुस्सा फूट पड़ा है। अमृतपाल के पिता व अकाली दल वारिस पंजाब दे के नेता तरसेम सिंह ने कहा कि यदि अमृतपाल को किसी प्रकार का नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदार राज्य सरकार होगी।
तरसेम सिंह रविवार को अमृतसर में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। तरसेम सिंह ने कहा कि अमृतपाल पर एनएसए बढ़ाने का फैसला लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने जैसा है। सांसद बनकर अमृतपाल लोगों की आवाज उठाना चाहता है, लेकिन उस पर एनएसए लगाकर उसे रोका जा रहा है। यह सब कुछ केंद्र व पंजाब सरकार मिलकर कर रही हैं।
तरसेम सिंह ने कहा कि अमृतपाल के राजनीति में आने से सरकारें डरी हुई हैं। सरकारें लोगों को मजबूर कर रही हैं कि वे गलत रास्ता अपनाएं। पंजाब में पिछले दो वर्षों में अपराध बढ़ा है। ऐसा कोई दिन नहीं गया जब हत्या या अपराध न हुआ हो।
तरसेम सिंह ने कहा कि आने वाले समय में अमृतपाल मुख्यमंत्री के दावेदार होंगे। यही कारण है कि इन्हें जेल से बाहर नहीं आने दिया जा रहा। अकाल तख्त साहिब व एसजीपीसी को चाहिए कि वह भी अमृतपाल के मुद्दे पर एक मंच पर आएं।