आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज हो गए हैं. डॉक्टरों ने उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी है. 19 दिनों की डॉक्टरों की निगरानी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद लालू दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर चले गए हैं।

बीते 2 अप्रैल को दिल्ली एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया था. स्वास्थ्य में सुधार के बाद आज उनको डिस्चार्ज कर दिया गया. सूत्रों के मुताबिक, लालू यादव 4 मई के बाद पटना जाएंगे. 4 मई को सिंगापुर के डॉक्टर लालू यादव का दिल्ली में रूटीन चेक-अप करेंगे. उसके बाद लालू यादव पटना जाएंगे.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सूत्रों के मुताबिक, वो दिल से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे. लालू प्रसाद की तबीयत ब्लड शुगर लेवल ज्यादा बढ़ने की वजह से खराब हो गई थी. इसलिए उन्हें आनन-फानन में दिल्ली एम्स इलाज के लिए लाया गया.