Breaking News

चुनाव से पहले प्रशांत किशोर को झटका, इस नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा

2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. इस बीच राजनीतिक दलों से इस्तीफे का दौर भी शुरू हो गया है. जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को एक बड़ा झटका लगा है. पूर्णिया से जनसुराज के महानगर अध्यक्ष राजीव राय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आज (सोमवार) इसकी जानकारी दी है. उन्होंने इस्तीफे का कारण भी बताया है.

करीब 6 महीने पहले ही राजीव राय ने बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ जन सुराज की सदस्यता ली थी. उसके बाद से यह माना जा रहा था कि राजीव राय पूर्णिया सदर विधानसभा से 2025 में चुनाव लड़ेंगे. इस बीच अचानक उनके इस्तीफे से पूर्णिया की राजनीति में नया मोड़ आ गया है. उन्होंने जन सुराज को छोड़ने का ऐलान कर सबको चौंका दिया है और स्वतंत्र रूप से लोगों की सेवा करने की बात कही है.

पार्टी से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि जनसुराज के लिए उन्होंने अपना 100 प्रतिशत दिया था और दिन रात काफी मेहनत की थी। घर घर जनसुराज अभियान को उन्होंने पूर्णिया में चलाया। इस अभियान के तहत करीब 5 हज़ार लोगों को उन्होंने जनसुराज से जोड़ा लेकिन उसके बावजूद ताज्जुब की बात है कि जन सुराज के मुखिया और प्रदेश अध्यक्ष को इसके बारे में किसी भी तरह की जानकारी तक नही थी।