Breaking News

फरीदाबाद में हवस के भूखे दरिंदों से राह चलते लोगों ने युवती को करवाया मुक्त

 फरीदाबाद जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर एक युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब राह चलते लोग झाड़ियों की ओर गए तो उन्होंने देखा कि दो युवक एक युवती के साथ जबरदस्ती कर रहे थे और युवती नग्न अवस्था में थी। ऐसा बताया जा रहा है हवसी दरिंदों ने उन लोगों पर पहले तो पथराव किया और फिर जब उन्हें लगा की भीड़ बढ़ रही है तो उन दोनों ने नहर में छलांग लगा दी और दूसरे किनारे से भाग गए।

झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म की कोशिश

यह घटना बीते मंगलवार की बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास से दो युवतियों को ऑटो चालक ने अपने ऑटो में बिठाया था। उसमें पहले से एक और युवक बैठा था जिसमें दोनों युवतियां बैठ गई फिर वह उन्हें फरीदाबाद के चंदावली और आईएमटी के बीच नहर किनारे झाड़ियां में लेकर गए लेकिन एक युवती शायद उनके मंसूबों को समझ गई और वह भाग गई। दूसरी युवती उनके चंगुल से नहीं निकल पाई जिसे वे दोनों ऑटो सवार युवक नहर किनारे स्थित झाड़ियों में ले गए और उसे निर्वस्त्र करके शायद उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। जब वह उसे मारने की कोशिश कर रहे थे तो वह जान बचाने के लिए चिल्लाने लगी। जैसे तैसे कपड़े मंगवाए तब जाकर उस युवती को कपड़े पहने गए।

पुलिस को दी गई सूचना 

बताया जा रहा है कि उन लोगों ने जब उसे पानी पीने के लिए दिया तो लगभग 15 मिनट तक वह घबराहट और डर की वजह से पानी भी नहीं पी पा रही थी। फिर कपड़े दिए गए और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल जो जानकारी मिल रही है दोनों युवतियां सरूर पुर इलाके की रहने वाली है।

वहीं एसीपी महेश श्योराण ने बताया कि मंगलवार दोपहर को दो लड़कियां बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास सोहना रोड पर खड़ी हुई थी। तभी एक बदमाश लड़का उनके पास आया और उनसे बातें करने लगा तो उसके बाद दूसरा लड़का भी वहां पर पहुंच गया। दोनों लड़के लड़कियों से बातें करने लगे और उन्हें बहला फुसला कर अपने साथ ले जाने लगे। कुछ दूर चलने के बाद दोनों लड़की में से एक लड़की निजी कॉलेज के गेट पर ही उतर गई तो वहीं दूसरी लड़की को बदमाश लड़के अपने साथ आईएमटी सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहर के किनारे झाड़ियां में ले गए। जहां पर लड़कों ने लड़की के साथ बदतमीजी की। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोनों लड़की बालिग बताई जा रही है।