बिहार के कई जिलों में एक सप्ताह से आंधी-तूफान के साथ वज्रपात का कहर देखने को मिल रहा है. ठनका से लोगों की जान तक जा रही है. इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से प्रदेश के कई जिलों में आज (मंगलवार) के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तेज हवाओं के साथ वर्षा और वज्रपात की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, आज राज्य के भागलपुर, खगड़िया, जमुई, बांका और मुंगेर में हल्के या मध्यम स्तर की वर्षा के संकेत हैं. कई जगहों पर बिजली चमकने के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. इन जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के चलने का पूर्वानुमान है. इन सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है
आज (मंगलवार) सुबह पांच बजे जमुई और बांका के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया. इन जिलों में वर्षा के साथ वज्रपात की संभावना ह. 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. वहीं दूसरी ओर आज राजधानी पटना के अलावा नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, गया, शेखपुरा, जहानाबाद और औरंगाबाद के अलावा अरवल एवं भोजपुर में भी वर्षा के साथ वज्रपात की संभावना है. पटना, नालंदा और बेगूसराय में कुछ जगहों पर तेज हवा (30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे) चल सकती है.