हावड़ा से भागलपुर आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पर असामाजिक तत्वों ने सोमवार को पथराव कर दिया। जिसमें खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। पथराव रामपुरहाट और दुमका के बीच हावड़ा रेल मंडल अंतर्गत पिनरगड़िया के पास किया गया है।

गनीमत रही कि पथराव में ट्रेन में सफर करने वाले यात्री व रेलकर्मियों को कुछ नहीं हुआ। इसकी जानकारी ट्रेन के गार्ड चालक ने भागलपुर पहुंचने पर अधिकारियों को दी। ट्रेन स्टाफ के अनुसार, रामपुरहाट और दुमका के बीच अक्सर ट्रेन पर पथराव किया जाता है।
हाल में भागलपुर और दुमका के बीच भी ट्रेन पर पथराव किया गया था। जबसे इस ट्रेन का परिचालन किया गया तबसे अबतक पांच बार शरारती तत्वों ने पथराव की घटना को अंजाम दिया गया है। चार महीने पूर्व चार दिसंबर को पथराव में एक कोच का शीशा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।