एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मारपीट के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी करने के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते सदर थाना पुलिस एएसआई महेंद्र सिंह को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने एएसआई महेंद्र के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गांव मनोहरपुर निवासी पवन ने एसीबी करनाल को दी शिकायत में बताया था कि दो मार्च की रात को वह और उसका भाई सागर तथा मजदूर प्रिंस खेत में सोए हुए थे। तभी बाइकों पर सवार होकर आठ-नौ लोग आए और उन पर हमला कर दिया। जिसमें सागर और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान हमलावर युवक उसके पास मौजूद 12 हजार 600 रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए।
हमलावरों में एक की पहचान प्रदीप के रूप में हुई। जिसके साथ बरसाना गांव का छोटा भी था। पुलिस ने इस मामले में प्रदीप सहित अन्य के खिलाफ मारपीट करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था। एएसआई महेंद्र मामले में कार्रवाई नहीं कर रहा था और आरोपितों की गिरफ्तारी करने की एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। जिस पर करनाल विजिलेंस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया। शिकायतकर्ता द्वारा एएसआई महेंद्र को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया।