हरियाणा सरकार की एंटी करप्शन ब्यूरो रिश्वतखोर कर्मचारी और अधिकारियों पर लगाम लगाने में लगातार काम कर रही है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को अंबाला की एक महिला पटवारी के खिलाफ शिकायत मिली थी जिस मामले में कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने महिला पटवारी को 40000 रिश्वत लेने मामले में गिरफ्तार किया है तो वहीं महिला पटवारी का निजी सहायक मौके से फरार बताया जा रहा है।
जमीन का इंतकाल चढ़ाने मामले में मांगी थी रिश्वत
जानकारी देते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो टीम के इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मानकपुर निवासी साहब सिंह ने शिकायत दी थी कि जमीन का इंतकाल चढ़ाने मामले में महिला पटवारी रीना और उसका निजी सहायक शम्मी ₹50000 की रिश्वत मांग रहे है। इस मामले में शिकायतकर्ता जब पटवारी के कार्यालय में पहुंचा तो महिला पटवारी रीना देवी ने यह पैसे दराज में रखवा लिए और उसी समय टीम ने महिला पटवारी को काबू कर लिया तो वहीं निजी सहायक शम्मी मौके से भाग गया।